भाजपा सरकार में हो रहा पिछड़ों का उत्पीड़न: राजीव लोधी

बुलन्दशहर। प्रदेश सरकार में पूर्व राज्यमंत्री डॉ राजीव सिंह लोधी ने भाजपा सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए पिछड़ों के शोषण की बात कही है उन्होंने एक के बाद एक लगातार हो रहे लोधी समाज पर जुल्म को देखते हुए कहा कि अब  समाज उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगा। आखिर सरकार समाज के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है जबकि वोट के समय समाज याद आता है। पूर्व मंत्री ने आगरा में अनाथ बेटी को दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सरकार को पीड़ित परिवार की मदद एवं आरोपियों को फांसी की मांग की साथ ही मामले की जांच की भी बात कही। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में बड़ा पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ बद्री विशाल सिंह को यह पद भी सरकार ने नहीं दिया है कोर्ट से जीतने के बाद सरकार का नेतृत्व करना अपरिहार्य हो गया था लेकिन उनको मूल जगह पर ना भेजकर बहुत ही महत्वहीन पद ट्रेनर पद पर भेज दिया गया है और वहां से वह शीघ्र ही रिटायरमेंट हो जाएंगे एक तरह से उनको रिटायरमेंट का प्रतीक्षा करने को कहा गया है लेकिन उनको नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग का महानिदेशक होना चाहिए था।उन्होने योगी सरकार पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कही है।