लॉक डाउन का नियम तोड़ने पर वलीमे की दावत पड़ी भारी।

बुलंदशहर। स्याना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वलीमे की दावत खाना भारी पड़ गया। कोतवाली स्याना में पांच ज्ञात व 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनके शर्मा ने बताया कि कस्बा इंचार्ज एसआई शैलेंद्र सिंह जादौन ने स्याना के मोहल्ला पीर वाली गली, पट्टी हरनाम सिंह निवासीगण अय्यूब, मुस॔लीन, दाऊद, ताहिर तथा पुराना छत्ता निवासी फारुख सहित 10 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270, महामारी अधिनियम की धारा 3 व 4, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 व 53 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि  कोरोना वायरस 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में कस्बा इंचार्ज एसआई शैलेंद्र सिंह जादौन स्याना में गश्त व शांति व्यवस्था में मामूर थे। पीर वाली गली, पट्टी हरनाम सिंह के सामने पहुंचने पर उन्होंने देखा कि काफी भीड़ इकट्ठा थी। देखा कि सभी लोग एक-दूसरे से सटे हुए बैठकर बिना सोशल डिस्टेंस के वलीमा की दावत एक साथ बैठकर खा रहे थे। जोकि अपना मुंह मास्क अथवा कपड़े से ढके हुए नहीं थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी कस्बावासियों को पूर्व में ही लॉकडाउन नियमों से संबंधित आदेशों के बारे में सभी प्रचार के माध्यम से अवगत कराया था कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु एक-दूसरे के बीच कम से कम 1 मीटर का फासला बनाए रखें तथा किसी भी परिस्थिति में 4 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठा न हों। कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह जादौन ने उक्त सभी द्वारा धारा 144 सीआरपीसी के नियमों की अनदेखी किए जाते देखे जाने पर उन सभी से सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा, लेकिन उक्त लोग नहीं माने। कोतवाली प्रभारी एनके शर्मा ने बताया कि सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।