बुलंदशहर। स्याना पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव ने कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के साथ नगर में पैदल गश्त कर लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लिया। विभिन्न मोहल्लों, सब्जी मंडी, श्रीराम तिराहा, बुगरासी चौराहा, चांदपुर चुंगी, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आदि स्थानों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ड्यूटी पर मुस्तैद मिले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की। सीओ मनीष कुमार यादव ने बताया कि सर्किल के सभी थाना/ चौकी क्षेत्रों से संबंधित घनी आबादी में भी गश्त कर रही है। कहा कि नागरिक लॉक डाउन नियमों का जिम्मेदारी के साथ पालन करें झुंड बनाकर व बगैर मास्क लगाए मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध पुलिस धारा 144, महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों का अक्षरक्ष: पालन किया जा रहा है।
नागरिक जिम्मेदारी से नियमों का पालन करें।