ज़िला संस्था भारत स्काउट और गाइड द्वारा जिला मास्क बैंक में किए गए डोनेट‌।

बुलंदशहर( डीके निगम/शैलेंद्र कुमार) जिला संस्था उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बुलंदशहर के तत्वाधान में सदर तहसील मास्क बैंक आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुलंदशहर जिला कमिश्नर गाइड डॉ अनीता भारद्वाज द्वारा 150 मास्क जिला मास्क बैंक में डोनेट किए गए और जिला संस्था बुलंदशहर में आयोजित जिला मास्क बैंक में कार्य करते ट्रेनिंग काउंसलर और रोवरों के मास्को का जिला सचिव डॉक्टर नरेश कुमार शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही जिला मास बैंक द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक आरके तिवारी के माध्यम से आज अन्य प्रदेश से आए प्रवासी मजदूरों के कार्य में लगे एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार को 100  मास्क सौंपे गए। तथा वैभव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खुर्जा रोड बुलंदशहर से परमानंद के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी में लॉक डाउन के अंतर्गत बीमारी से बचाव के लिए जिला संस्था के मास्क बैंक में जिला मास्क बैंक समन्वयक पवन कुमार राठी जिला संगठन कमिश्नर स्काउट बुलंदशहर को 45  मास्क डोनेट किए गए। तथा सभी को सावधान रहने की जरूरत है अपना बचाव अपने हाथ में है सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर कार्य करें तथा सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोते रहें।