ईद के पावन पर्व पर सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां।

बुलंदशहर। ईद के पावन पर्व पर बे-जुबान जानवरों का गली मौहल्लों में बहाल गया खून।‌ बता दें कि कोतवाली नगर के इस्लामाबाद की गली में एक महिला पुलिस कांस्टेबल के घर के अंदर बकरा काटा गया जिसके खून और मांस के चीथडों को गली रास्ते में ही बहा दिया गया। जहाँ रास्ते में चलने वाले लोगों का घबराहट की वज़न से स्वस्थ्य खराब हो गया। जब इसकी सूचना नगर कोतवाली को दी गयी तो मिली सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी क्षेत्र  की पुलिस चौकी इंचार्ज व पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहाँ मौहल्ला निवासी बिना सोशल डिस्टेडिंग और बगैर फेस मास्क के लगाये ही मौके पर इकट्ठा हो गये जिससे सरकार सख्त आदेशों की धज्जियां उड़ायी गयीं और वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के चलते संक्रमण फैलने का भी खतरा हो सकता है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मौहल्ला निवासी एक पत्रकार ने वीडियो के साथ उक्त महिला पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ शिकायती पत्र नगर कोतवाली में दिया है। अब देखना यह होगा कि उक्त महिला पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।